Chandrababu Naidu Net Worth: चौथी बार आंध्र प्रदेश में होगी नायडू की सत्ता, 35 करोड़ के घर में रहते हैं सीएम, जानें टोटल नेटवर्थ

Chandrababu Naidu
प्रतिरूप फोटो
रितिका कमठान । Jun 12 2024 5:11PM

इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, नितिन गडकरी और बंदी संजय कुमार और कई अन्य नेता शामिल हुए। नायडू के साथ जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, टीडीपी सुप्रीमो के बेटे नारा लोकेश ने विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास शपथ ली।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर एक बार फिर से चंद्रबाबू नायडू काबिज हो गए है। मुख्यमंत्री के तौर पर चंद्रबाबू नायडू शपथ ले चुके है। बुधवार 12 जून को विजयवाड़ा के केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित किए गए शपथ ग्रहण समारोह में उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा, नितिन गडकरी और बंदी संजय कुमार और कई अन्य नेता शामिल हुए। नायडू के साथ जनसेना प्रमुख पवन कल्याण, टीडीपी सुप्रीमो के बेटे नारा लोकेश ने विजयवाड़ा के बाहरी इलाके केसरपल्ली में गन्नावरम हवाई अड्डे के पास शपथ ली। 

आंध्र प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा, टीडीपी और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण की पार्टी जनसेना के साथ मिलकर चुनाव मैदान में खड़ी हुई थी। इस गठबंधन को राज्य में कुल मिलाकर 164 सीटें मिली है। इसमें से टीडीपी के खाते में 135, जनसेना के पास 21 और भाजपा को कुल आठ सीटें हासिल हुई है। चौथी बार मुख्यमंत्री बनें चंद्रबाबू नायडू के पास बेशुमार संपत्ति है। उनकी गिनती देश के अमीर नेताओं में की जाती है। चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पास कुल 931 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कर्ज की बात करें तो उन पर 10 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग ने भी हलफनामे में नायडू ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है। इस हलफनामे के मुताबिक नायडू कुल 931 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति के मालिक है।

संपत्ति पांच साल में 39 प्रतिशत बढ़ी

चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे के मुताबिक आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री और तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू और उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी की संपत्ति में बीते पांच वर्षों में काफी बढ़ोतरी हुई है। उनकी नेटवर्थ में 39 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2019 में उनकी संपत्ति 668 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़कर 931 करोड़ रुपये पर पहुंच चुकी है। नायडू और उनकी पत्नी के पास तीन करोड़ रुपये की सोना और चांदी है। वहीं कैश उनके पास महज 11,560 रुपये है। उनकी पत्नी के पास 28,922 रुपये कैश है। दोनों के बैंक कई अकाउंट्स में कुल 13 लाख रुपये की नकदी जमा है।

 

शेयर्स से है नेटवर्थ

चंद्रबाबू नायडू के पास इतनी संपत्ति उनकी पत्नी के कारण है, जिनका कई कंपनियों में स्टेक होल्डिंग है। चुनावी हलफनामे के अनुसार चंद्रबाबू नायडू ने नेशनल सेविंग स्कीम में 1000 रुपये जमा किए है। उनकी पत्नी का हेरिटेज फूड्स कंपनी में बड़ा शेयर है। इस कंपनी हेरिटेज फूड्स की स्थापना 1992 में हुई थी। ये कंपनी शेयर बाजार में भी लिस्टेड है। इस कंपनी के  2,26,11,525 शेयर नायडू की पत्नी के नाम पर है, जिसकी कीमत 763 करोड़ रुपये से अधिक की है। उनके पास बैंक ऑफ बड़ौदा, निर्वाना होल्डिंग्स प्राइवेस के अलावा कई कंपनियों के शेयर है।

 

करोड़ों के घर में रहते हैं नायडू

चंद्रबाबू नायडू के पास सिर्फ इतनी अधिक संपत्ति ही नहीं है बल्कि उनके पास शानदार और आलीशान घर भी है। नायडू के नाम पर एक एंबेसडर कार है जो 2.20 लाख रुपये की है। उनके पास कोई कृषि योग्य जमीन नहीं है। उनकी पत्नी के पास 55 करोड़ रुपये की कृषि जमीन है। नायडू के नाम पर 77 लाख रुपये की गैर कृषि जमीन है। हैदराबाद और चित्तूर में उनके पास दो आलीशान घर है। हैदराबाद स्थित घर की कीमत 35 करोड़ बताई जाती है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़