चीन विकासशील एशिया की आर्थिक वृद्धि को कर सकता है ठंडा: विश्वबैंक

[email protected] । Apr 11 2016 4:21PM

चीन की आर्थिक नरमी कम से कम 2018 तक विकासशील पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि को प्रभावित कर सकती है। यह बात आज विश्वबैंक ने कही।

सिंगापुर। चीन की आर्थिक नरमी कम से कम 2018 तक विकासशील पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र की अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि को प्रभावित कर सकती है। यह बात आज विश्वबैंक ने कही। इस वैश्विक वित्तीय संगठन ने देशों को वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव के प्रति आगाह करते हुए सजग रहने को कहा है। अनुमान है कि इस क्षेत्र की वृद्धि दर इस साल 6.3 प्रतिशत और 2017 तथा 2018 में 6.2-6.2 प्रतिशत रहेगी जो 2015 में 6.5 प्रतिशत थी।

विश्वबैंक ने कहा कि हालांकि वियतनाम और फिलिपीन के नेतृत्व वाली दक्षिण-पूर्व एशियाई अर्थव्यवस्थाओं को अभी भी स्वस्थ वृद्धि की उम्मीद है और दोनों की वृद्धि दर छह प्रतिशत से अधिक रहेगी। बैंक ने कहा कि क्षेत्रीय परिदृश्य से स्पष्ट है कि चीन की वृद्धि दर इस साल 6.7 प्रतिशत, 2017 तथा 2018 में 6.5 प्रतिशत रहेगी जो 2015 में 6.9 प्रतिशत थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़