चीन की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में 6.9 प्रतिशत वृद्धि

China''s economic growth holds steady despite slowdown
[email protected] । Jul 17 2017 12:39PM

चीन की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर 6.9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।

बीजिंग। चीन की अर्थव्यवस्था में दूसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर 6.9 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की गई। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। हालांकि, प्रशासन ने अर्थव्यवस्था के समक्ष सुस्ती बढ़ने के खतरे के प्रति आगाह किया है। चीन की अर्थव्यवस्था में पहली तिमाही में भी 6.9 प्रतिशत आर्थिक वृद्धि हासिल की गई। तब एएफपी के सर्वेक्षण में विश्लेषकों ने दूसरी तिमाही के लिये 6.8 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान व्यक्त किया था।

चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रवक्ता सिंग झिहोंग ने कहा, ‘‘सामान्य तौर पर राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था ने 2017 की पहली छमाही में बेहतर और स्थिर गति से बढ़ने का क्रम बनाये रखा है। इस लिहाज से अर्थव्यवस्था ने बेहतर प्रदर्शन के सालाना लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मजबूत नींव रखी है।’’ सिंग ने कहा, ‘‘हमें, फिर भी इस बात को लेकर सतर्क रहना होगा कि अर्थव्यवस्था के समक्ष विदेशी स्तर पर अभी कई तरह के अस्थिर और अनिश्चित कारक हैं जबकि घरेलू स्तर पर दीर्घकालिक अवसंरचनात्मक विरोधाभास बने हुये हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़