चीन की आर्थिक वृद्धि दर 2016 में 6.7 प्रतिशत रही

चीन ने 2016 में 6.7 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की जो 26 वर्ष में इसकी न्यूनतम वृद्धि दर है पर यह सरकार के लक्ष्यों के आसपास ही रही है।

बीजिंग। चीन ने 2016 में 6.7 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर्ज की जो 26 वर्ष में इसकी न्यूनतम वृद्धि दर है पर यह सरकार के लक्ष्यों के आसपास ही रही है। चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2016 में समाप्त चौथी तिमाही की वृद्धि 6.8 प्रतिशत रही जो तीसरी तिमाही के 6.7 प्रतिशत से तेज है।

वर्ष 2015 में चीन की वृद्धि दर 6.9 प्रतिशत थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़