चीन ने भारत में 8 अरब डॉलर से ज्यादा का किया निवेश: अधिकारी

China says its investment in India crossed $8 billion
[email protected] । Apr 27 2018 9:35AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के एक दिन पहले एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने कहा कि चीन ने भारत में आठ अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है।

बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के एक दिन पहले एक वरिष्ठ चीनी अधिकारी ने कहा कि चीन ने भारत में आठ अरब डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। यह अब तक का सबसे उच्च स्तर है। दोनों देशों के बीच का द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल 84.44 अरब डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया था। इस साल की पहली तिमाही में भी इसमें खासी वृद्धि दर्ज की गयी और यह 15.4 प्रतिशत बढ़कर 22.1 अरब डॉलर हो गया।

चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता गावो फेंग ने कहा कि 2017 के अंत तक भारत में चीनी निवेश बढ़कर आठ अरब डॉलर से अधिक हो गया। उन्होंने कहा कि एक प्रमुख निवेश गंतव्य के साथ ही भारत चीनी कंपनियों के लिए बुनियादी ढांचा सहयोग की खातिर एक महत्वपूर्ण बाजार बन गया है। भारतीय और चीनी अधिकारी भारत में चीन के निवेश के बारे में अलग अलग आंकड़ों का हवाला देते रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार कि अलीबाबा और शिओमी जैसी निजी कंपनियां विशाल भारतीय बाजार के दोहन के लिए निवेश बढ़ा रही हैं लेकिन भारत के जोरदार अभियान के बाद भी अब तक चीन की सरकारी कंपनियों की ओर से खास निवेश नहीं किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़