दिवाली पर चीनी सामान की बिक्री 60 प्रतिशत गिरी

सोशल मीडिया पर चीनी सामानों के बहिष्कार अभियान के बीच व्यापारिक संगठन कैट ने आज कहा कि इस साल दिवाली पर चीनी सामानों की बिक्री में 60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) द्वारा विभिन्न बड़े शहरों में कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार व्यापारियों ने भी चीनी सामानों को बेचने में कम रूचि दिखायी।
कैट ने कहा, ‘‘देशभर में व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के काउंटर पर चीनी सामानों का प्रदर्शन करने में संकोच में दिखे और कई ने तो ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी दुकानों पर ‘मेक इन इंडिया’ को बोर्ड भी लगाया था।’’ चीनी सामानों के स्थान पर लोगों ने मिट्टी के दिए और कागज, प्लास्टिक इत्यादि से बने सजावटी सामान खरीदे। संगठन ने यह आंकड़े 20 शहरों में किए सर्वेक्षण के आधार पर जारी किए हैं। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, नागपुर, जयपुर, अहमदाबाद, कानपुर और भोपाल जैसे बड़े शहर शामिल हैं।
अन्य न्यूज़