चीनी प्रधानमंत्री ली व्यापार वार्ता के लिए ऑस्ट्रेलिया में

[email protected] । Mar 23 2017 11:03AM

चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की ऑस्ट्रेलिया की व्यापार केंद्रित यात्रा के मद्देनजर कैनबरा ने बीजिंग से आर्थिक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की है।

कैनबरा। अमेरिका के संरक्षणवाद की ओर बढ़ने की आशंकाओं के बीच चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की ऑस्ट्रेलिया की व्यापार केंद्रित यात्रा के मद्देनजर कैनबरा ने बीजिंग से आर्थिक सुधारों की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की है। चीन ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा व्यापार सहयोगी है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल से फोन पर गलत तरीके से बात करने के बाद उसका आर्थिक महत्व और बढ़ गया है।

टर्नबुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जब ‘‘विश्व में वैश्विक आर्थिक उदारीकरण परियोजनाओं से पीछे हटकर संरक्षणवाद की ओर जाने की अपील करने वाली आवाजें’’ ऊंची होती जा रही हैं, तब ऐसे समय में चीन और ऑस्ट्रेलिया नये द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर कर सकते हैं। उन्होंने ‘ऑस्ट्रेलियन फाइनेंशल रिव्यू’ में लिखे अपने लेख में कहा, ‘‘मेरी सरकार व्यापारिक उदारीकरण के समर्थन को लेकर प्रतिबद्ध है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़