किसानों से उत्पादों को खरीदने को प्रतिबद्ध: पासवान

[email protected] । Mar 21 2017 4:05PM

सरकार ने आज कहा कि वह किसानों से उनके उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने को प्रतिबद्ध है और दलहन का 20 लाख टन बफर स्टाक बनाने की दिशा में पहल की गयी है।

सरकार ने आज कहा कि वह किसानों से उनके उत्पादों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदनें को प्रतिबद्ध है और दलहन का 20 लाख टन बफर स्टाक बनाने की दिशा में पहल करते हुए अभी तक 15 लाख टन खरीद की जा चुकी है। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे ने कर्नाटक समेत देश के विभिन्न हिस्सों में दलहन के अधिक उत्पादन को देखते हुए सरकार से आग्रह किया कि वह किसानों से दलहन विशेष तौर पर अरहर की खरीद सुनिश्चित करे।

खाद्य, आपूर्ति एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि जो सवाल खडगे जी ने उठाया है और मांग की है कि अरहर समेत तीन लाख टन अतिरिक्त दलहन की खरीद की जाए। ऐसे में हम कहना चाहेंगे कि नैफेड कृषि मंत्रालय के तहत आता है और हमने तुरंत 50 हजार टन खरीद के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि किसान के उत्पादों को एमएसपी पर खरीदा जाना चाहिए। पहली बार हमने 20 लाख टन का बफर स्टाक बनाने का निर्णय किया है और अब तक 15 लाख टन की खरीद की जा चुकी हैं। पासवान ने कहा कि जहां तक एमएसपी और बोनस का सवाल है, ऐसे में हम कहना चाहेंगे कि हमें किसानों के उत्पाद को एमएसपी पर खरीदना है, दूसरा पैसे का भी सवाल होता है जो वित्त मंत्रालय से जुड़ा होता है। ''हमें रन भी बनाना होता है और विकेट भी बचाये रखना होता है।’’ उन्होंने कहा, ''लेकिन हम इस बात से सहमत हैं कि किसानों के उत्पादों को एमएसपी पर खरीदा जाना चाहिए।’’

इससे पहले इस विषय को उठाते हुए कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि कृषि के पैटर्न में बदलाव हुए हैं और दलहन का उत्पादन बढ़ा है। पिछले वर्ष खराब मानसून के बावजूद कर्नाटक में अरहर का अधिक उत्पादन हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष केंद्र और राज्य सरकार की ओर से विभिन्न प्रोत्साहन पहल के कारण दलहन का उत्पादन बढ़ा है।

इस बीच भारत सरकार ने विदेशों से भी अरहर की खरीद की है। खडगे ने कहा कि भारत सरकार ने दलहन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5,050 रूपये घोषित किया है। ऐसा पाया गया है कि प्रति क्विंटल दलहन की खेती पर 6400 रूपये खर्च आता है। ऐसे में न्यूनतम समर्थन मूल्य 7000 रूपये किये जाने और 1000 रूपये बोनस देने की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार को नैफेड को यह निर्देश देना चाहिए कि किसानों से उत्पादों की खरीद सुनिश्चित करे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़