कंपनी इंडोनेशिया में विनिर्माण पर विचार कर रही है: Apple CEO

Apple CEO
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

कुक ने एक दिन पहले हनोई में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि एप्पल वियतनाम में अधिक निवेश करने और दक्षिण पूर्व एशियाई विनिर्माण केंद्र में आपूर्तिकर्ताओं पर अधिक खर्च करने योजना बना रहा है।

एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने बुधवार को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विदोदो से मुलाकात के बाद कहा कि कंपनी इंडोनेशिया में विनिर्माण पर विचार कर रही है।

कुक ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ हमने देश में विनिर्माण को लेकर राष्ट्रपति की इच्छा के बारे में बात की और हम इस पर ध्यान देंगे।’’ कुक ने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि इंडोनेशिया में निवेश की अनंत क्षमता है। मुझे लगता है कि निवेश करने के लिए बहुत से बेहतरीन स्थान हैं। हम निवेश कर रहे हैं। हम देश में विश्वास रखते हैं।’’

कुक ने एक दिन पहले हनोई में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा था कि एप्पल वियतनाम में अधिक निवेश करने और दक्षिण पूर्व एशियाई विनिर्माण केंद्र में आपूर्तिकर्ताओं पर अधिक खर्च करने योजना बना रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़