पतंजलि के सरसों के तेल के विज्ञापन के खिलाफ शिकायत

[email protected] । Apr 21 2016 4:04PM

खाद्य तेल उद्योग संगठन एसईए योग गुरु रामदेव प्रवर्तित पतंजलि के खिलाफ खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई के साथ विज्ञापन उद्योग निकाय एएससीआई से संपर्क कर रहा है।

खाद्य तेल उद्योग संगठन एसईए योग गुरु रामदेव प्रवर्तित पतंजलि के खिलाफ खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई के साथ विज्ञापन उद्योग निकाय एएससीआई से संपर्क कर रहा है। संगठन का आरोप है कि पतंजलि का सरसों तेल का विज्ञापन ‘झूठा और भ्रामक’ है। सोल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने एक बयान में कहा कि वह अन्य खाद्य तेलों के बारे में अपमानजनक टिप्पणी को सही नहीं मानता। संगठन ने दावा किया कि पंतजलि का अपने कच्ची घानी सरसों तेल का विज्ञापन सही नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ पंतजलि ने इस बात पर जोर दिया है कि उसका मौजूदा विज्ञापन तथ्यों और शोध पर आधारित है। हमारा किसी को गुमराह करने का इरादा नहीं है। कंपनी के विज्ञापन में दावा किया गया है कि सरसों तेल के अन्य ब्रांड के कच्ची घानी तेल में मिलावट है। एसईए ने ऐसे दावों पर आपत्ति जतायी। बयान के अनुसार एसईए ने दस्तावेजी सबूतों के साथ विस्तृत ज्ञापन पतंजलि को भेजा है और विज्ञापन में सोलवेंट तेल के खिलाफ दिये गये गुमराह करने वाले बयान वापस लेने का अनुरोध किया। एसईए ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से पतंजलि ने प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन जारी रखा। इसीलिए एसोसिएशन ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के साथ भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) से संपर्क करने का फैसला किया है ताकि वे पंतजलि को गुमराह करने वाले तथ्यों पर आधारित विज्ञापन को वापस लेने का निर्देश दे सके।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़