GST के बाद भी बढ़ रहा है उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक बाजार: सोनी

Consumer electronic market is rising after GST says Sony India

उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सोनी इंडिया के विपणन प्रमुख यूइचि हासेगावा ने आज यहां यह बात कही। हासेगावा ने कहा, ‘‘हमने जीएसटी लागू होने के बाद बिक्री में गिरावट का कयास लगाया था।

गुवाहाटी। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का बाजार माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने से वृद्धि पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव के अनुमान के बाद भी तेजी से बढ़ रहा है। उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सोनी इंडिया के विपणन प्रमुख यूइचि हासेगावा ने आज यहां यह बात कही।

हासेगावा ने कहा, ‘‘हमने जीएसटी लागू होने के बाद बिक्री में गिरावट का कयास लगाया था। लेकिन यह हुआ नहीं। वास्तव में, बाजार तेजी से बढ़ रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय बाजार में कोई नरमी नहीं है और यह बढ़ रहा है। सोनी के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की मांग काफी अधिक है।’’

उन्होंने सोनी के उत्पादों के लिए भारत को विश्व में चौथा सबसे बड़ा बाजार बताते हुए कहा कि कंपनी की अभी और विस्तार में दिलचस्पी है। हासेगावा ने पूर्वोत्तर भारत में पहले प्रीमियम सोनी सेंटर का उद्घाटन किया। यह सोनी द्वारा चालू वित्त वर्ष में देश में 18 अद्दतन स्टोर शुरू करने की योजना का हिस्सा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़