महामारी के चलते पश्चिमी रेलवे को 178 करोड़ रुपए का नुकसान

Western Railway

रेलवे ने कहा,‘’पश्चिमी रेलवे को उपनगरीय और गैर-उपनगीय ट्रेनों के संचालन बंद होने से 29 मार्च तक 178.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मुंबई खंड में 29 मार्च तक नौ लाख यात्रियों ने अपनी ट्रेनें रद्द की और पश्चिमी रेलवे ने 62.11 करोड़ रुपये वापस किए।’’

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी बंद की वजह से रेल टिकटों के रद्द होने से पश्चिमी रेलवे को 180 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 78.50 करोड़ रुपये का नुकसान 22 मार्च से पहले हुआ और 23 मार्च से 29 मार्च के बीच 100.03 करोड़ रुपये का कुल नुकसान हुआ। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस संक्रमितों संख्या 1000 के पार, सामुदायिक संक्रमण रोकने के लिए सीमाएं सील करने का आदेश 

रेलवे ने कहा,‘’पश्चिमी रेलवे को उपनगरीय और गैर-उपनगीय ट्रेनों के संचालन बंद होने से 29 मार्च तक 178.5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। मुंबई खंड में 29 मार्च तक नौ लाख यात्रियों ने अपनी ट्रेनें रद्द की और पश्चिमी रेलवे ने 62.11 करोड़ रुपये वापस किए।’’ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी बंद है और इस दौरान ट्रेन सेवा भी बंद है।

इसे भी देखें: #Coronavirus से लड़ाई में Modi को फेल कराने की साजिश तहत उड़ाई जा रही हैं अफवाहें 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़