क्रेयॉन मोटर्स ने लॉन्च किया बेहतरीन फीचर्स वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो प्लस, दिल्ली समेत कई राज्यों में उपलब्ध

Crayon EV Scooter

क्रेयॉन मोटर्स ने कम गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो प्लस पेश किया है। दिल्ली में इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 64,000 रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि स्नो प्लस स्कूटर को 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ हल्की गतिशीलता आवश्यकताओं के लिए तैयार किया गया है।

नयी दिल्ली | बिजली संचालित दोपहिया वाहन बनाने वाले स्टार्टअप क्रेयॉन मोटर्स ने कम गति वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर स्नो प्लस पेश किया है। दिल्ली में इसकी शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 64,000 रुपये है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि स्नो प्लस स्कूटर को 25 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति के साथ हल्की गतिशीलता आवश्यकताओं के लिए तैयार किया गया है।

इसमें 250 वॉट की मोटर दी गई है। कंपनी के अनुसार, स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर के अलावा सेंट्रल लॉकिंग, मोबाइल के लिए यूएसबी चार्जिंग, सेंट्रल लॉकिंग और एंटी-थेफ्ट एंड नेविगेशन (जीपीएस) जैसे फीचर्स हैं। कंपनी ने कहा कि वह महीने के अंत तक दो नए, तेजी गति वाले मॉडल की घोषणा करेगी। वही स्नो प्लस मॉडल दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, बिहार में 100 खुदरा केंद्रों पर उपलब्ध है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़