Delhi : करोल बाग, नजफगढ़ के होटलों ने मतदाताओं को 20 प्रतिशत छूट की घोषणा की

Delhi
प्रतिरूप फोटो
Google Free license

दिल्ली के करोल बाग और नजफगढ़ क्षेत्र के होटलों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। होटल मैनेजमेंट ने बताया कि यह छूट सिर्फ पात्र मतदाताओं को ही दी जायेगी। बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव 25 मई को होने हैं।

नयी दिल्ली । लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली के करोल बाग और नजफगढ़ क्षेत्र के होटलों ने 20 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह छूट पात्र मतदाताओं को दी जाएगी। दिल्ली में लोकसभा चुनाव 25 मई को होने हैं। करोल बाग क्षेत्र के उपायुक्त अभिषेक मिश्रा ने कहा, ‘‘यह पहल लोकतंत्र को मजबूत करने और नागरिकों की जिम्मेदारी को बढ़ावा देने में मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करती है।’’ 

इस योजना के तहत मतदाताओं को छूट का लाभ लेने के लिए अपनी उंगली पर स्याही का निशान दिखाकर मतदान करने का प्रमाण देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग भी इसी तरह की आकर्षक पेशकश की संभावना तलाशने के लिए करोल बाग क्षेत्र में व्यापारियों से संपर्क कर रहा है। नजफगढ़ क्षेत्र के उपायुक्त बादल कुमार ने भी महिपालपुर के होटल एवं गेस्ट हाउस संघ से मतदाताओं को छूट देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि पात्र मतदाता वोट डालने के 24 घंटे के भीतर बुकिंग करके छूट का लाभ ले सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़