सितंबर से अब तक कर्जदाताओं को 30,000 करोड़ से अधिक का भुगतान किया: DHFL

dhfl-says-paid-over-rs-30-000-cr-to-creditors-since-september

डीएचएफएल ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से डीएचएफएल की साख को कमजोर करने के लिए बाजार में लगातार अवांछित अटकलें लगायी जा रही हैं।

नयी दिल्ली। घर के लिए कर्ज उपलब्ध कराने वाली कंपनी डीएचएफएल ने शुक्रवार को कर्ज के भुगतान की उसकी समर्थता पर उठाये जा रहे सवालों को अवांछित अटकल बताकर खारिज कर दिया। कंपनी ने कहा है कि उसने सितंबर से अब तक ब्याज और मूल राशि के रूप में 30,000 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। 

इसे भी पढ़ें: DHFL प्रामेरिका लाइफ ने फोनी प्रभावित क्षेत्र के लिए बनाया विशेष डेस्क

डीएचएफएल नकदी से जुड़े मुद्दों एवं खोखा कंपनियों के जरिए बैंकों के ऋण को इधर-उधर करने के आरोप हैं। डीएचएफएल ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से डीएचएफएल की साख को कमजोर करने के लिए बाजार में लगातार अवांछित अटकलें लगायी जा रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़