DLF फाउंडेशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए पांच करोड़ रुपए

Haryana Corona

डीएलएफ फाउंडेशन ने बयान में कहा कि कोविड-19 से देश में सामान्य जनजीवन और कारोबार प्रभावित हुआ है। समय की जरूरत यह है कि समाज के सभी वर्गों को संरक्षण दिया जाए और उनकी सुरक्षा की जाए।

नयी दिल्ली। रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ की सीएसआर इकाई डीएलएफ फाउंडेशन ने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये की राशि दी है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन है। कंपनी इस बंदी से प्रभावित प्रवासी श्रमिकों को राशन का सामान, तैयार भोजन, फेस मास्क और सैनिटाइजर भी उपलब्ध करा रही है। डीएलएफ फाउंडेशन ने बयान में कहा कि कोविड-19 से देश में सामान्य जनजीवन और कारोबार प्रभावित हुआ है। समय की जरूरत यह है कि समाज के सभी वर्गों को संरक्षण दिया जाए और उनकी सुरक्षा की जाए। 

इसे भी पढ़ें: घर लौट रहे कुछ प्रवासी मजदूरों ने कहा- किसी बीमारी से पहले हम भूख से मर जाएंगे 

बयान में कहा गया है कि उसने हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रुपये का योगदान दिया है। डीएलएफ फाउंडेशनने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से वह गुरुग्राम और मानेसर में 60,000 से अधिक प्रवासी श्रमिकों को भोजन उपलब्ध करा रही है। प्रवासी श्रमिकों को तैयार भोजन उपलब्ध कराने के लिए अक्षय पात्रा की सेवाएं ली हैं। फाउंडेशन ने गुरुग्राम और मानेसर के 15,000 से अधिक परिवारों को राशन का सामान उपलब्ध कराया है। राशन के सामान में पांच किलो आटा, दो किलो चावल के अलावा दालें, मसाला, नमक और खाद्य तेल शामिल है। डीएलएफ फाउंडेशन ने गुरुग्राममें जिला प्रशासन को 50,000 फेस मास्क, तीन लाख जांच के दस्ताने और सैनिटाइनजर उपलब्ध कराया है। साथ ही फरीदाबाद में निगम अधिकारियों को 25,000 फेस मास्क दिए गए हैं।

इसे भी देखें : #Coronavirus से लड़ाई में Modi को फेल कराने की साजिश तहत उड़ाई जा रही हैं अफवाहें  

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़