घरेलू कारों की बिक्री सितंबर में 15 प्रतिशत बढ़ी

[email protected] । Oct 7 2016 4:18PM

घरेलू यात्री कारों की बिक्री सितंबर में 15.14 प्रतिशत बढ़कर 1,95,259 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,69,590 इकाई थी। कुल यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 19.92 प्रतिशत बढ़ी।

घरेलू यात्री कारों की बिक्री सितंबर में 15.14 प्रतिशत बढ़कर 1,95,259 इकाई रही जो पिछले साल इसी महीने में 1,69,590 इकाई थी। कुल यात्री वाहनों की बिक्री सितंबर में 19.92 प्रतिशत बढ़कर 2,78,428 इकाई रही जो एक साल पहले इसी माह में 2,32,170 इकाई थी।

सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार देश में मोटरसाइकिल की बिक्री आलोच्य महीने में 16.33 प्रतिशत बढ़कर 11,86,770 इकाई रही जो पिछले साल सितंबर महीने में 10,20,204 इकाई थी। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री इस साल सितंबर महीने में 21.59 प्रतिशत बढ़कर 18,68,993 इकाई रही जो 2015 के इसी महीने में 15,37,104 इकाई थी। सियाम के अनुसार हालांकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री आलोच्य महीने में 1.95 प्रतिशत घटकर 61,621 इकाई रही जो एक साल पहले सितंबर महीने में 62,845 इकाई थी। विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल बिक्री इस वर्ष सितंबर में 20.16 प्रतिशत बढ़कर 22,60,992 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 18,81,643 इकाई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़