Domino’s Pizza और ITC Foods ने मिलाया हाथ, होगी आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी

dominoss

आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए डोमिनोज पिज्जा की आईटीसी फूड्स के साथ साझेदारी होगी। बयान में कहा गया है कि डोमिनोज ऐप पर मिर्ची, धनिया और हल्दी पाउडर जैसे मसाले सहित आशीर्वाद आटे का कॉम्बो पैक उपलब्ध होगा। यह ऐप आज (बृहस्पतिवार) से शुरू हो रहा है।

बेंगलुरू। कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए लागू ‘लॉकडाऊन’ के मद्देनजर डोमिनोज पिज्जा ने बृहस्पतिवार को आईटीसी फूड्स के साथ साझेदारी में घर पर आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाने के लिए डोमिनोज एसेंशियल को शुरु करने की घोषणा की। एक संयुक्त बयान में कहा गया है कि डोमिनोज के डिलीवरी बुनियादी ढांचे के जरिए ग्राहकों को रोजमर्रा की किराने की आवश्यक चीजें ऑर्डर करने में पहुंचाई जाएंगी। बयान में कहा गया है कि डोमिनोज ऐप पर मिर्ची, धनिया और हल्दी पाउडर जैसे मसाले सहित आशीर्वाद आटे का कॉम्बो पैक उपलब्ध होगा। यह ऐप आज (बृहस्पतिवार) से शुरू हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: Covid-19 से एशिया प्रशांत की 20% गैर वित्तीय कंपनियों को ऊंचा जोखिम: Moody

यह सेवा पहले बेंगलुरु और फिर नोएडा, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को डोमिनोज़ ऐप के नवीनतम संस्करण का उपयोग करना होगा और ‘डोमिनोज आवश्यक अनुभाग’ पर क्लिक करना होगा। बयान में कहा गया है कि डोमिनोस के ‘सुरक्षित आपूर्ति विशेषज्ञ’ सामान का पैकेज पहुंचाते समय कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पूरा पालन करेंगे। बयान में कहा गया है कि इस सेवा के जरिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आपूर्तिकर्ता के संपर्क में आए बिना अपना सामान प्राप्त करें।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़