पेटेंट आवेदनों के निस्तारण में हुआ आश्चर्यजनक सुधार: डीआईपीपी

Dramatic rise in disposal of IPR applications: DIPP
[email protected] । Apr 27 2018 6:26PM

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) व्यवस्था को मजबूत करने के कदम उठा रहा है और इस बीच आईपीआर आवेदनों के परीक्षण एवं निस्तारण में आश्चर्यजनक सुधार हुआ है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) व्यवस्था को मजबूत करने के कदम उठा रहा है और इस बीच आईपीआर आवेदनों के परीक्षण एवं निस्तारण में आश्चर्यजनक सुधार हुआ है। एक शीर्ष अधिकारी ने आज इसकी जानकारी दी। औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) के सचिव रमेश अभिषेक ने कहा कि मंत्रालय ने मानवबल तथा सूचना प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाने समेत कई कदम उठाये हैं।

उन्होंने विश्व बौद्धिक संपदा दिवस के मौके पर यहां कहा, ''आईपीआर आवेदनों के परीक्षण और निस्तारण में आश्चर्यजनक सुधार हुआ है।’’ उन्होंने कहा कि 2015-16 में 22 हजार पेटेंट आवेदनों का निस्तारण हुआ था जो 2017-18 में बढ़कर 47 हजार को पार कर गया। इसी तरह पेटेंट आवेदनों का परीक्षण भी 2015-16 के 17 हजार से बढ़कर 2017-18 में 60 हजार के करीब पहुंच गया। ट्रेडमार्क आवेदनों का निस्तारण भी 2015-16 के 1.10 लाख से बढ़कर 2017-18 में 5.5 लाख के पार तथा इन आवेदनों का पंजीयन इस दौरान 65 हजार से बढ़कर तीन लाख के पार हो गया है। रमेश ने कहा कि इस क्षेत्र में मुकदमेबाजी कम करने के लिए आईपी कार्यालयों में मध्यस्थता केंद्र स्थापित करने का सुझाव काफी अच्छा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़