हरियाणा में 54 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद हुई : Dushyant Chautala

Dushyant Chautala
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक सरकारी बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘अब तक 54 लाख टन (गेहूं) की खरीद की जा चुकी है।’’ उन्होंने दावा किया कि ‘मंडियों’ से उठान में तेजी आई है और एक भी किसान को खरीद केंद्रों में फसल बेचने में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा है।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को कहा कि राज्य में 54 लाख टन से अधिक गेहूं की खरीद की जा चुकी है और 5,800 करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को उनके बैंक खातों में सीधे किया जा चुका है। चौटाला ने कहा कि प्रदेश में एक अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो गई है। एक सरकारी बयान में उनके हवाले से कहा गया, ‘‘अब तक 54 लाख टन (गेहूं) की खरीद की जा चुकी है।’’ उन्होंने दावा किया कि ‘मंडियों’ से उठान में तेजी आई है और एक भी किसान को खरीद केंद्रों में फसल बेचने में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा है।

चौटाला ने कहा कि किसानों की फसल मंडियों में आते ही खरीदी की जा रही है। रविवार को भाजपा-जजपा सरकार पर निशाना साधते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि किसानों की फसल की खरीद के 72 घंटे के भीतर भुगतान का सरकार का दावा पूरी तरह निराधार साबित हो रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा था, ‘‘उठाव इसलिए नहीं हो रही है क्योंकि सरकार ने समय पर ट्रांसपोर्ट के टेंडर नहीं दिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़