ई-वी बैंड स्पेक्ट्रम को लाइसेंसमुक्त नहीं किया जाए: सीओएआई

E-V band spectrum should not be licensed
[email protected] । Jul 12 2018 3:41PM

दूरसंचार उद्योग के संगठन सीओएआई ने ई और वी बैंड के स्पेक्ट्रम को लाइसेंस से मुक्त करने की सरकार की योजना का आज विरोध किया। संगठन ने कहा कि दूरसंचार विभाग इन्हें बैकहॉल इस्तेमाल के लिए दूरसंचार कंपनियों को आवंटित करे।

नयी दिल्ली। दूरसंचार उद्योग के संगठन सीओएआई ने ई और वी बैंड के स्पेक्ट्रम को लाइसेंस से मुक्त करने की सरकार की योजना का आज विरोध किया। संगठन ने कहा कि दूरसंचार विभाग इन्हें बैकहॉल इस्तेमाल के लिए दूरसंचार कंपनियों को आवंटित करे। 

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने दूरसंचार सचिव को पत्र लिख कहा कि ई और वी बैंड स्पेक्ट्रम पर कंपनियों ने अब तक काफी खर्च किया है। इनके लिए लाइसेंस की जरूरत खत्म करने से उन्हें नुकसान होगा तथा सरकार का राजस्व भी प्रभावित होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़