प्रतिकूल वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद अर्थव्यवस्था पटरी पर: जेटली

Economy broadly on track despite unsupportive global factors: Arun Jaitley
[email protected] । Sep 23 2017 11:23AM

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वैश्विक कारकों के प्रतिकूल रहने के बावजूद सरकार ने मोटे तौर पर अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखा है।

मुंबई। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि वैश्विक कारकों के प्रतिकूल रहने के बावजूद सरकार ने मोटे तौर पर अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखा है। जेटली धीमी पड़ रही आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये उपाय करने को लेकर अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5.7 प्रतिशत रही जो तीन साल का न्यूनतम स्तर है। जेटली ने यहां ब्लूमबर्ग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमें प्रतिकूल वैश्विक माहौल का सामना करना पड़ रहा था और इसके बावजूद मैं यह संतोष के साथ कहूंगा कि हमने मोटे तौर पर अर्थव्यवस्था को पटरी पर रखा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि सुधार की दिशा में आगे बढ़ने और अधिक पारदर्शी एवं अधिक वास्तविक राजकोषीय अनुशासन बनाये रखने के साथ वृद्धि दर को बनाये रखने के मामले में पूर्व की तुलना में बेहतर रहे और आगे बढ़ने में कामयाब रहे....।’’

जीडीपी वृद्धि दर में गिरावट के साथ निर्यात के समक्ष भी कई चुनौतियां हैं। औद्योगिक वृद्धि भी पांच साल में सबसे कम है। चालू खाते का घाटा भी वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 2.4 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़