बठिंडा बिजलीघर के कर्मचारियों को दूसरे संयंत्रों में समायोजित किया जाएगा: मंत्री

Employees of closed Bathinda power plant to be adjusted in other units
[email protected] । Apr 25 2018 9:30AM

पंजाब के नवनियुक्त बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगर ने कहा कि बंद हो चुके बठिंडा बिजली संयंत्र के 600 से अधिक कर्मचारियों को दो अन्य बिजलीघरों में समायोजित किया जाएगा।

चंडीगढ़। पंजाब के नवनियुक्त बिजली मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगर ने कहा कि बंद हो चुके बठिंडा बिजली संयंत्र के 600 से अधिक कर्मचारियों को दो अन्य बिजलीघरों में समायोजित किया जाएगा। बिजली मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद कांगर ने यहां कहा कि बठिंडा के 635 कर्मचारियों को लेहरा और तलवंडी साबो बिजलीघरों में समायोजित किया जाएगा।   मंत्री ने कहा कि शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 

कांगर ने कहा कि संयंत्र के कर्मचारियों को समायोजित करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। कांगर बठिंडा के रामपुर फूल से विधायक हैं। बठिंडा बिजली संयंत्र के कर्मचारी संयंत्र के बंद होने के बाद से ही विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने पिछले साल दिसंबर में 460 मेगावाट के गुरु नानक देव थर्मल प्लांट, बठिंडा की सभी यूनिटें, 1260 मेगावाट के गुरु गोविंद सिंह सुपर थर्मल प्लांट, रोपड़ की पहली और दूसरी इकाई को इस साल जनवरी से बंद करने की घोषणा कर दी थी। राज्य सरकार ने इन विद्युत संयंत्रों को अक्षम इकाई करार दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़