कर्नाटक में बन रहे औद्योगिक क्षेत्र को मिली पर्यावरणीय मंजूरी

Environmental clearances for industrial area being developed in Karnataka
[email protected] । Sep 18 2017 3:44PM

केंद्र सरकार ने कर्नाटक के कोलार जिले में 151.60 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे जक्कसंदरा औद्योगिक क्षेत्र के विकास को पर्यावरणीय मंजूरी दे दी।

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने कर्नाटक के कोलार जिले में 151.60 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे जक्कसंदरा औद्योगिक क्षेत्र के विकास को पर्यावरणीय मंजूरी दे दी। कर्नाटक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय ने विशेषज्ञ सुझाव समिति के सुझाव पर यह मंजूरी दी।

प्रस्ताव के अनुसार, कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास परिषद कोलार जिले के जक्कसंदरा गांव में 624.47 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र का विकास करेगी। इसका उद्देश्य स्टार्ट अप को समर्थन देना, नये उद्यमों को अनुकूल माहौल देना और ज्ञान आधारित कारोबार को विकसित करना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़