करीब 10 साल तक रह चुके हैं CEO एरिक श्मिट छोड़ेंगे गूगल का निदेशक मंडल

eric-schmidt-leaves-google-board-after-10-years

निदेशक मंडल के चेयरमैन जॉन हेनेसी ने एक बयान में कहा कि एरिक ने गूगल और अल्फाबेट में एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), चेयरमैन और निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में शानदार योगदान दिया है। हम कई साल के उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिये आभारी हैं।

सान फ्रांसिस्को। गूगल कंपनी के करीब एक दशक तक प्रमुख रहे एरिक श्मिट इस साल जुन में निदेशक मंडल से अलग हो जाएंगे। गूगल का स्वामित्व रखने वाली कंपनी अल्फाबेट ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। श्मिट पिछले साल की शुरुआत में अल्फाबेट के निदेशक मंडल के चेयरमैन पद से पहले ही हट चुके हैं। वह तब से निदेशक मंडल के सदस्य मात्र हैं। कंपनी ने कहा कि इस साल जून में कार्यकाल समाप्त होने के बाद श्मिट का पुन: चयन नहीं होगा लेकिन वह तकनीकी मामलों पर सलाह देते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: फेसबुक, गूगल पर आपत्तिजनक ऑनलाइन सामग्री पर कार्रवाई के लिए बढ़ा दबाव

निदेशक मंडल के चेयरमैन जॉन हेनेसी ने एक बयान में कहा कि एरिक ने गूगल और अल्फाबेट में एक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ), चेयरमैन और निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में शानदार योगदान दिया है। हम कई साल के उनके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन के लिये आभारी हैं। 

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन के मंत्री जेरेमी हंट ने सुषमा स्वराज और कुरैशी से बात की

श्मिट मार्च 2001 में गूगल से जुड़े थे और कुछ ही महीने में उन्हें गूगल का सीईओ बना दिया गया था। वह मार्च 2011 तक सीईओ के पद पर बने रहे। श्मिट को गूगल के सह संस्थापकों लैरी पेज और सर्गेइ ब्रिन के साथ कंपनी की शक्ति के तीन केंद्रों में से एक माना जाता रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़