नई ग्राज़िया से होंडा के स्कूटर पोर्टिफोलियो का विस्तार, 2000 रुपये में बुकिंग

Expansion of Honda's scooter portfolio from New Grazia, booking in 2000 rupees
[email protected] । Oct 24 2017 5:54PM

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अपने स्कूटर पोर्टिफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है।

नयी दिल्ली| होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) अपने स्कूटर पोर्टिफोलियो का विस्तार करने के लिए तैयार है। इसी क्रम में होंडा देश में अपनी नयी स्वचालित स्कूटर 'ग्राज़िया' पेश करने की तैयारी में है।

स्कूटर की बुकिंग 25 अक्तूबर से शुरू होगी।

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ने अपने बयान में कहा, "25 अक्तूबर से ग्राहक होंडा के नए वाहन को केवल 2,000 रुपये में देशभर के सभी होंडा दोपहिया डीलरों के माध्यम से बुक किया जा सकता है।" हालांकि कंपनी ने अपने नए मॉडल के इंजन, कीमत और अन्य सुविधाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। एचएमएसई देश की अग्रणी स्कूटर निर्माता है। वर्तमान में एक्टिवा समेत छह स्कूटरों की बिक्री कर रही है। होंडा देश में अपने 16 साल के परिचालन में दो करोड़ से ज्यादा स्कूटरों की बिक्री कर चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़