जीएसटी से निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी होगा: निर्मला

[email protected] । Mar 23 2017 4:26PM

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जीएसटी के क्रियान्वयन से राज्यों के बीच बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जीएसटी के क्रियान्वयन से राज्यों के बीच बाधाओं को दूर करने में मदद मिलेगी और निर्यात अधिक प्रतिस्पर्धी बनेगा। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) से यह भावना बढ़ती है कि भारत अब एक बाजार है और क्षेत्रों या प्रांतों के बीच कोई बाधा नहीं होगी।’’ निर्मला ने कहा, ‘‘देश के भीतर जो मूल्य श्रृंखला होगी वह एकीकृत और सरल होगी तथा वस्तुओं का आवागमन बिना किसी बाधा के होगा। इसलिए इससे निर्यात महंगे के बजाए अधिक प्रतिस्पर्धी होने चाहिए।’’

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिया है कि जीएसटी एक जुलाई से लागू हो जायेगा। जीएसटी की नई कर व्यवस्था में उत्पाद शुल्क, बिक्री कर और चुंगी सभी को समाहित कर लिया जायेगा। एच 1-बी वीजा मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अमेरिका ने बताया है कि एच 1-बी वीजा व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं होगा। निर्मला ने कहा, ‘‘नया अमेरिकी प्रशासन आव्रजन के व्यापक मुद्दे पर ध्यान दे रहा है और वर्ष 2018 के लिये उन्होंने एच 1-बी बीजा पर जो अधिसूचना जारी की है, उसमें हमें कोई बदलाव नहीं दिखा है।’’ भारत के आईटी क्षेत्र के लिये अमेरिका बड़ा बाजार है इसलिये इस मुद्दे पर समय समय पर भारत अपनी चिंतायें उठाता रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़