FCI ने अप्रैल-सितंबर में 24.61 लाख टन गेहूं बेचा

[email protected] । Oct 10 2016 4:44PM

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में मुक्त बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत थोक उपभोक्ताओं को 24.61 लाख टन गेहूं की बिक्री की है।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में मुक्त बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत थोक उपभोक्ताओं को 24.61 लाख टन गेहूं की बिक्री की है। पूरे 2015-16 के वित्त वर्ष में एफसीआई ने इस योजना के तहत 70 लाख टन गेहूं बेचा था। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अप्रैल-सितंबर के दौरान ओएमएसएस के तहत निविदा प्रक्रिया के जरिये करीब 24.61 लाख टन गेहूं बेचा गया।’’

अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत ज्यादातर खरीद निजी व्यापारियों ने की। गेहूं की बिक्री 1,640 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर की गई। ढुलाई भाड़ा अलग से लिया गया। अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत वास्तव में जून से बिक्री बढ़ी है जो अभी तक जारी है। यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र द्वारा गेहूं पर आयात शुल्क घटाए जाने के बाद ओएमएसएस के जरिये गेहूं की बिक्री बंद की जाएगी, अधिकारी ने कहा कि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया गया है। सरकार ने 23 सितंबर को फरवरी, 2017 तक के लिए गेहूं पर आयात शुल्क 25 से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया था। इसका मकसद गेहूं की घरेलू आपूर्ति बढ़ाना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़