प्रत्यर्पण मुकदमे से पहले की सुनवाई के लिए अदालत पहुंचे माल्या

Fear For my Life in India: Vijay Mallya Tells London Court

शराब व्यवसायी विजय माल्या प्रत्यर्पण मुकदमे से पहले की सुनवाई के लिए एक स्थानीय अदालत पहुंचे हैं। भारतीय व्यवसायी माल्या, 61 वर्ष, इस समय प्रत्यर्पण वारंट मामले में जमानत पर हैं।

लंदन। विवादों में घिरे शराब व्यवसायी विजय माल्या प्रत्यर्पण मुकदमे से पहले की सुनवाई के लिए एक स्थानीय अदालत पहुंचे हैं। भारतीय व्यवसायी माल्या, 61 वर्ष, इस समय प्रत्यर्पण वारंट मामले में जमानत पर हैं। उन्हें इससे पहले प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई शुरू होने तक अदालत के समक्ष हाजिर होने से छूट दी गई थी। यह सुनवाई चार दिसंबर को शुरू होगी।

बैंकों का कर्ज नहीं चुकाने के मामले में विवादों में घिरने के बाद भारत से निकलकर यहां रह रहे माल्या बार बार कह चुके हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया। भारत में माल्या की बंद पड़ी किंगफिशर एयरलाइंस पर विभिन्न बैंकों का 9,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बकाया है। इसको लेकर माल्या के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला है। माल्या ने दो मार्च 2016 को भारत छोड़ दिया था और तब से वह ब्रिटेन में रह रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़