भारत की सड़कों पर दौड़ेगा फिएट का जीप ब्रांड

[email protected] । Aug 30 2016 3:28PM

फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने आज देश में अपना जीप ब्रांड पेश किया। कंपनी ने अपने दो एसयूवी माडल रैंगलर और ग्रैंड चेरकी उतारे हैं।

जोधपुर। फिएट क्रिसलर आटोमोबाइल्स (एफसीए) इंडिया ने आज देश में अपना जीप ब्रांड पेश किया। कंपनी ने यहां अपने दो एसयूवी माडल रैंगलर और ग्रैंड चेरकी उतारे हैं। रैंगलर की कीमत दिल्ली शोरूम में 71.59 लाख रुपये है। वहीं ग्रैंड चेरकी तीन संस्करणों में उपलब्ध होगी। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 93.64 लाख से 1.12 करोड़ रुपये है।

इटली की कार कंपनी ने अपने पुणे के रंजनगांव संयंत्र में इस साल की दूसरी तिमाही से स्थानीय उत्पादन शुरू करने की भी घोषणा की है। ग्रैंड चेरकी तीन संस्करणों- ग्रैंड चेरकी एसआरटी (1.12 करोड़ रुपये), तीन लीटर डीजल के समिट (1.03 करोड़ रुपये) तथा तीन लीटर, 8 स्पीड डीजल संस्करण 93.64 लाख रुपये में उपलब्ध होगी। एफसीए इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केविन फ्लिन ने कहा, ‘‘भारत में पेशकश के साथ क्रिसलर की इस प्रसिद्ध जीप के 75 साल पूरे हो गए हैं। हम दुनिया में एसयूवी पेश करने वाली पहली कंपनी भी हैं।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी इस कैलेंडर साल के अंत तक जीप डेस्टिनेशन स्टोर ब्रांड नाम से नौ शहरों में 10 डीलरशिप भी खोलेगी। पहला आउटलेट आज अहमदाबाद में खुल रहा है। अगले महीने नयी दिल्ली और चेन्नई में आउटलेट खोले जाएंगे। उसके बाद अक्तूबर में दिवाली से पहले मुंबई में और नयी दिल्ली में दूसरा आउटलेट खोला जाएगा। फिर हैदराबाद, चंडीगढ़, कोच्चि और बेंगलुर में आउटलेट खुलेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़