अच्छे रिटर्न का वादा कर कंपनी ने निवेशकों को लगाया 4.45 करोड़ का चूना

Firm dupes investors of Rs 4.45 crore on promise of good returns
[email protected] । Sep 27 2017 1:38PM

अच्छे रिटर्न का वादा कर निवेशकों के साथ कथित तौर पर 4.45 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने पर शहर की पुलिस ने उसके अध्यक्ष तथा अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ठाणे। अच्छे रिटर्न का वादा कर निवेशकों के साथ कथित तौर पर 4.45 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने पर शहर की पुलिस ने उसके अध्यक्ष तथा अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यहां भिवंडी टाउनशिप के एक निवासी ने मंगलवार को इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। ठाणे के नौपाड़ा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत में कहा गया था कि निजी कंपनी ने वर्ष 2008 से कथित तौर पर पांच और सात वर्ष की जमाराशि पर आकर्षक ब्याज दरों की पेशकश की थी।

उन्होंने बताया कि जमाकर्ताओं को आश्वासन दिया गया था कि इस अवधि में उनका पैसा दोगुना हो जाएगा। लेकिन कंपनी ने नौपाड़ा में कार्यालय बंद कर दिया और उसके अधिकारी भी भाग गए। जमाकर्ताओं को ब्याज तो दूर मूल धन से भी हाथ धोना पड़ा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि कंपनी ने कितने लोगों को ठगा है यह अभी पता नहीं चल सका है लेकिन ऐसा अनुमान है कि उसने निवेशकों को कथित रूप से 4.45 करोड़ रूपये का चूना लगाया है। कंपनी के अध्यक्ष और अन्य अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 409 तथा महाराष्ट्र जमाकर्ता हित सुरक्षा (वित्तीय प्रतिष्ठान) अधिनियम की संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि ठाणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़