चार दिन में सेंसेक्स में पहली गिरावट, 216 अंक टूटा

First in Sensex, 216 points broken in four days
[email protected] । May 29 2018 6:14PM

शेयर बाजारों में आज तीन दिन से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 216 अंक नीचे आ गया। कमजोर वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों की निकासी के बीच बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई।

मुंबई। शेयर बाजारों में आज तीन दिन से चली आ रही तेजी के सिलसिले पर ब्रेक लगा और सेंसेक्स 216 अंक नीचे आ गया। कमजोर वैश्विक रुख तथा विदेशी कोषों की निकासी के बीच बैंकिंग शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में गिरावट आई। इसके अलावा डॉलर की तुलना में रुपये के कमजोर होने से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 35,213.14 अंक पर मजबूत रुख से खुलने के बाद 35,234.14 अंक के उच्चस्तर पर गया। घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली से शुरूआत में बाजार में तेजी रही। 

हालांकि , कारोबार के मध्य में निवेशकों द्वारा मुनाफा काटने से अंत में सेंसेक्स 216.24 अंक या 0.61 प्रतिशत के नुकसान से 34,949.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 34,922.18 अंक का निचला स्तर भी छुआ। इससे पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 820.57 अंक चढ़ा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 55.35 अंक या 0.52 प्रतिशत के नुकसान से 10,633.30 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान निफ्टी 10,717.25 अंक से 10,616.10 अंक के दायरे में रहा।

मजबूत रुख से खुलने के बाद बाजार मुनाफावसूली का सिलसिला चलने और डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से उच्चस्तर से नीचे आ गया। आज कारोबार के दौरान रुपया 57 पैसे टूटकर 68 प्रति डॉलर पर आ गया। ज्यादातर एशियाई बाजारों में गिरावट रही जबकि शुरूआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे आए। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा , ‘‘ कमजोर वैश्विक रुख तथा सार्वजनिक बैंकों के उम्मीद से कमजोर प्रदर्शन से बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला चला। इसके अलावा ईंधन के ऊंचे खुदरा दामों की वजह से मुद्रास्फीतिक दबाव बढ़ रहा है। वायदा एवं विकल्प खंड में निपटान से पहले बाजार में उतार - चढ़ाव रहने की संभावना है जिसकी वजह से निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़