G-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक Wednesday को जोधपुर में

G20
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons
यादव ने संवाददाताओं से कहा कि इस कार्यक्रम का महत्व इसी बात से पता चलता है कि जी-20 समूह के सदस्य देशों की दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद (डीजीपी) में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि वैश्विक व्यापार उनकी हिस्सेदारी तीन-चौथाई हैं।

जी-20 रोजगार कार्य समूह की पहली बैठक दो से चार फरवरी तक राजस्थान के जोधपुर में होगी। इस बैठक में स्पेन, नीदरलैंड्स और सिंगापुर समेत अन्य अतिथि देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने सोमवार को यह जानकारी दी। भारत इस साल अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच प्रतिष्ठित जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यादव ने संवाददाताओं से कहा कि इस कार्यक्रम का महत्व इसी बात से पता चलता है कि जी-20 समूह के सदस्य देशों की दुनिया के सकल घरेलू उत्पाद (डीजीपी) में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि वैश्विक व्यापार उनकी हिस्सेदारी तीन-चौथाई हैं।

दुनिया की आबादी का लगभग दो-तिहाई इन्हीं देशों में रहते हैं। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी की मजबूत, स्थायी, संतुलित और रोजगार-समृद्ध वृद्धि के लिए श्रम, रोजगार और अन्य सामाजिक मुद्दों पर बात करने को लेकर रोजगार कार्य समूह अनिवार्य है। बैठक में वैश्विक कौशल अंतर, सामाजिक सुरक्षा की रक्षा और उसके लिए भरोसेमंद वित्तीय मदद पर चर्चा की जाएगी। भारत 19 देशों, यूरोपीय संघ और नौ अतिथि देशों तथा नौ क्षेत्रीय व अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 73 से ज्यादा प्रतिनिधियों की मेजबानी कर रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़