फूडपांडा करेगा नेटवर्क का विस्तार, देश के 100 शहरों तक पहुंचने का लक्ष्य

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27 2018 5:52PM
खाद्य सामग्री की आनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी फूडपांडा ने देश के 30 और शहरों में अपना डिलिवरी नेटवर्क शुरू करने की घोषणा की है।
नयी दिल्ली। खाद्य सामग्री की आनलाइन डिलीवरी करने वाली कंपनी फूडपांडा ने देश के 30 और शहरों में अपना डिलिवरी नेटवर्क शुरू करने की घोषणा की है। फिलहाल फूडपांडा देश के 50 शहरों में मौजूद है। कंपनी ने विज्ञप्ति में कहा कि उसका लक्ष्य नवंबर अंत तक अपना नेटपर्क देश के 100 शहरों तक पहुंचाना है।
फूडपांडा इंडिया की विज्ञप्ति में प्रणय जीवराजका के हवाले से कहा गया है, "हम देश भर में 50 शहरों में अपने विस्तार से बेहद उत्साहित हैं। अब देश के कई शहरों में फूडपांडा ही एकमात्र खाद्य डिलिवरी प्लेटफॉर्म है। हमारा नेटवर्क सभी मेट्रो शहरों और पहले तथा दूसरी श्रेणी के शहरों में पहुंच गया है।’’ कंपनी नेटवर्क जोधपुर, कोटा, उदयपुर, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर, देहरादून, इलाहाबाद, वाराणसी, सूरत, वडोदरा, औरंगाबाद, भोपाल समेत अन्य कई शहरों में मौजूद है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़