फोर्टिस मामले में परिवार को उपभोक्ता फोरम जाना चाहिए: पासवान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 23 2017 11:14AM
गुडगांव के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से मरने वाली सात साल की लडकी के परिवार को अधिक पैसे का बिल भेजे जाने संबंधी खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने यहां कहा कि पर्याप्त मुआवजे के लिए परिवार को उपभोक्ता फोरम जाना चाहिए।
नयी दिल्ली। गुडगांव के फोर्टिस अस्पताल में डेंगू से मरने वाली सात साल की लडकी के परिवार को अधिक पैसे का बिल भेजे जाने संबंधी खबरों के बीच केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने यहां कहा कि पर्याप्त मुआवजे के लिए परिवार को उपभोक्ता फोरम जाना चाहिए।उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बचाव के लिए उपभोक्ता अदालत है। माता पिता को उपभोक्ता अदालत से संपर्क करना चाहिए। उन्हें मुआवजा मिले इसके बारे में वह सुनिश्चत करेंगे।’’
गौरतलब है कि अस्पताल ने मृत बच्ची के परिवार को लगभग 16 लाख रूपये का बिल भेजा था। हालांकि, बाद में अस्पताल ने इसका खंडन करते हुए कहा कि मरीज के परिजनो को दैनिक आधार पर बिल के बारे में जानकारी दी गयी थी और इसमें किसी प्रकार का चिकित्सकीय लापरवाही नहीं है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़