चार सेज परियोजनाओं को निरस्त करने की अनुमति दी
सरकार ने ब्रॉडवे इंटग्रेटिड पार्क और वेरिटास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सहित चार विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) से जुड़ी परियोजनाओं को निरस्त करने को हरी झंडी दे दी।
सरकार ने ब्रॉडवे इंटग्रेटिड पार्क और वेरिटास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सहित चार विशेष आर्थिक क्षेत्रों (सेज) से जुड़ी परियोजनाओं को निरस्त करने को हरी झंडी दे दी। इस बारे में फैसला 12 अगस्त को हुई मंजूरी बोर्ड की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यखता वाणिज्य सचिव रीता तेवतिया ने की। मंजूरी बोर्ड की बैठक के ब्यौरे में कहा गया है, ‘‘बोर्ड ने औपचारिक मंजूरी, अधिसूचना को निरस्त करने के चार मामलों की जांच परख की और उन्हें निरस्त करने को मंजूरी दे दी।’’
बोर्ड ने कहा है कि हालांकि निरस्त करने की मंजूरी इस शर्त के साथ दी गई है कि परियोजना क्षेत्र के विकास आयुक्त का प्रमाणपत्र उपलब्ध देना होगा। इस प्रमाणपत्र में यह प्रमाणित किया जायेगा कि संबंधित परियोजना के डेवलपर ने सेज कानून के तहत सेवाकर छूट, कर और शुल्क लाभ सहित कोई लाभ नहीं लिया है और यदि लिया है तो उसका रिफंड कर दिया गया है। मुत्था रीयल्टी एण्ड ब्राडवे इंटग्रेटिड पार्क ने आईटी एवं आईटी संबंधित सेवाओं के लिये सेज बनाने की योजना बनाई थी जबकि वेरिटास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एण्ड सलोनी बिजनेस पार्क ने बायोटैक्नालॉजी पार्क सेज बनाने की तैयारी की थी।
अन्य न्यूज़