G-20 के वित्त मंत्री कोरोना वायरस संकट पर वर्चुअल वार्ता करेंगे

g20

आज जी-20 के वित्त मंत्री कोरोना वायरस संकट का मुकाबला करने की रणनीति पर वर्चुअल वार्ता करेंगे। मेजबान सऊदी अरब ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और इसके मानवीय तथा आर्थिक असर पर एकजुट होकर प्रतिक्रिया देने के लिए मंत्री और गवर्नर दूसरी बार साथ विचार-विमर्श करेंगे।

रियाद। दूनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं (जी-20) के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंकों के प्रमुख कोरोना वायरस संकट का मुकाबला करने की रणनीति पर चर्चा के लिए मंगलवार को दूसरे दौर की वर्चुअल वार्ता करेंगे। जी-20 के नेताओं ने पिछले हफ्ते महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर मुकाबला करने का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि वे व्यापक मंदी से बचने के लिए वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5,000 अरब डॉलर डालेंगे। मेजबान सऊदी अरब ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी और इसके मानवीय तथा आर्थिक असर पर एकजुट होकर प्रतिक्रिया देने के लिए मंत्री और गवर्नर दूसरी बार साथ विचार-विमर्श करेंगे।

इसे भी पढ़ें: सुरक्षा मुद्दे को लेकर Amazon के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया

सऊदी अरब इस समय जी-20 का अध्यक्ष भी है। इससे पहले समूह के आपातकालीन शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन शामिल हुए, जिसकी अध्यक्षता सऊदी अरब के किंग सलमान ने की। इस बैठक में रियाद और मास्को को बीच तेल की कीमतों को लेकर जारी लड़ाई को खत्म करने की कोशिश हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़