वित्तीय समावेशन पर जी20 की बैठक आज से कोलकाता में

financial inclusion
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिन की यह बैठक डिजिटल वित्तीय समावेशन, धन भेजने की लागत और एसएमई को वित्त की उपलब्धता के सिद्धान्त पर केंद्रित होगी।

कोलकाता। ‘वित्तीय समावेशन पर वैश्विक भागीदारी’ को लेकर जी20 की पहली बैठक सोमवार को कोलकाता में शुरू होगी। नीदरलैंड की रानी मैक्सिमा इसके उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिन की यह बैठक डिजिटल वित्तीय समावेशन, धन भेजने की लागत और एसएमई को वित्त की उपलब्धता के सिद्धान्त पर केंद्रित होगी।

इसे भी पढ़ें: Covax को 10-15 दिनों में बूस्टर के रूप में मंजूरी मिल जाएगी : आदर पूनावाला

अधिकारियों ने बताया कि बैठक में डिजिटल वित्तीय साक्षरता पर संगोष्ठियां, प्रदर्शनी और पहुंच कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। इसमें विभिन्न स्कूलों के 1,800 से अधिक बच्चे भाग लेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़