गडकरी ने मध्य प्रदेश में 5,722 करोड़ रुपये की 11 राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी

गडकरी

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को सुगम परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

नयी दिल्ली, 24 फरवरी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश में 5,722 करोड़ रुपये की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं की लंबाई 534 किलोमीटर है।

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों को सुगम परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

उन्होंने बताया कि उज्जैन के साथ कृषि बाजारों से बेहतर संपर्क उपलब्ध होगा। बयान में मंत्री के हवाले से कहा गया है कि उज्जैन-देवास औद्योगिक गलियारे का विकास किया जाएगा और इससे रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। गडकरी ने बताया कि इसके अलावा समूचे मालवा-निमाड़ क्षेत्र का भी विकास होगा।

सीमा क्षेत्रों को भंडार केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा। इन परियोजनाओं से समय के अलावा ईंधन की बचत होगी और यात्रा भी अधिक सुरक्षित हो सकेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़