गैस सिलिंडर 4 रुपए सस्ता, जेट ईंधन 8.7 प्रतिशत महंगा

वैश्विक बाजार के रुझान के मुताबिक देश में विमान ईंधन 8.7 प्रतिशत महंगा हो गया है। इसके विपरीत तेल कंपनियों ने गैर सब्सिडी शुदा रसोई गैस सिलिंडर चार रुपए सस्ता कर दिया है।

वैश्विक बाजार के रुझान के मुताबिक देश में विमान ईंधन (एटीएफ) 8.7 प्रतिशत महंगा हो गया है। इसके विपरीत तेल कंपनियों ने गैर सब्सिडी शुदा रसोई गैस सिलिंडर चार रुपए सस्ता कर दिया है। तेल कंपनियों ने आज कहा कि दिल्ली में जेट ईंधन की कीमत प्रति किलो लीटर 3,371.55 रुपए या 8.69 प्रतिशत बढ़कर 42,157.01 रुपए कर दी गयी है। एटीएफ के दाम इससे पहले 10 मार्च को 1.3 प्रतिशत या 515.85 रुपए प्रति किलो लीटर घटाए गए थे जबकि इसकी दर पहली मार्च को 12 प्रतिशत या 4,174.49 बढ़ाई गई थी। पहली मार्च की बढ़ोतरी से एक फरवरी 2016 को एटीएफ की दर में 4,765.5 रुपए की कटौती करीब करीब बराबर हो गई थी।

जेट ईंधन किसी भी विमानन कंपनी की परिचालन लागत का 40 प्रतिशत से अधिक बड़ा हिस्सा होता है। कीमत बढ़ने और घटने का उनकी आय पर असर होता है। विमानन कंपनियों से यात्री किराए पर इसके असर के संबंध में तुरंत कोई सूचना नहीं मिली। इसी तरह तेल कंपनियों ने 14.2 किलो ग्राम गैस वाले गैर सब्सिडी शुदा एलपीजी सिलिंडर की कीमत में चार रुपए प्रति की कटौती की है। उपभोक्ताओं को सालाना 12 सिलिंडर का सब्सिडी का कोटा खत्म होने पर ये सिलिंडर लेने होते हैं। गैर सब्सिडीशुदा गैस की कीमत अब दिल्ली में 509.50 रुपए होगी जो पहले 513.50 रुपए प्रति सिलिंडर थी। यह लगातार तीसरा मौका है जब कि सिलिंडरों की कीमत में कटौती की गई है। इससे पहले कीमत एक मार्च को 61.50 रुपए घटाई गई थी। सब्सिडीशुदा रसोई गैस की लागत दिल्ली में 419.33 रुपए प्रति सिलिंडर है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़