जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू का नया मॉडल एक्स4 भारत में पेश

german-car-maker-bmw-new-model-x4-introduced-in-india
[email protected] । Jan 21 2019 4:36PM

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष हंस क्रिश्चियन बेयर्टल्स ने बयान में कहा, बीएमडब्ल्यू ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) श्रेणी की नींव रखी थी और इस बेहद कामयाब श्रेणी में हमने नया मॉडल बीएमडब्ल्यू एक्स4 पेश किया है।

नयी दिल्ली। जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने सोमवार को अपना नया मॉडल एक्स4 भारत में पेश किया। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65.9 लाख रुपये है। कंपनी के इस मॉडल को चेन्नई स्थित विनिर्माण संयंत्र में तैयार किया गया है। इसके डीजल संस्करणों की कीमत 60.6 लाख और 65.9 लाख रुपये है जबकि पेट्रोल संस्करण की एक्स-शोरूम कीमत 63.5 लाख रुपये है।

इसे भी पढ़ें- ओडिशा सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन 200 रूपये प्रतिमाह बढ़ायी

बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष हंस क्रिश्चियन बेयर्टल्स ने बयान में कहा, "बीएमडब्ल्यू ने स्पोर्ट्स एक्टिविटी वाहन (एसएवी) श्रेणी की नींव रखी थी और इस बेहद कामयाब श्रेणी में हमने नया मॉडल बीएमडब्ल्यू एक्स4 पेश किया है।

नयी बीएमडब्ल्यू एक्स4 बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले जैसी नवीन प्रौद्योगिकियों से लैस है, जो कि चालक को 24 घंटे कार के साथ संपर्क बनाये रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें- किसानों को कृषि अनुदान के लिए 1325 करोड़ रुपए का प्रावधान

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़