GJEPC का कर्नाटक में आभूषण पार्क स्थापित करने के लिए जेएबी के साथ समझौता

GJEPC
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने कर्नाटक में आभूषण निर्माण और व्यापार को बढ़ाने के मकसद से राज्य में आभूषण पार्क स्थापित करने के लिए शुक्रवार को ज्वेलर्स एसोसिएशन बेंगलुरु (जेएबी) के साथ एक समझौता किया।

एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने कर्नाटक में आभूषण निर्माण और व्यापार को बढ़ाने के मकसद से राज्य में आभूषण पार्क स्थापित करने के लिए शुक्रवार को ज्वेलर्स एसोसिएशन बेंगलुरु (जेएबी) के साथ एक समझौता किया। जीजेईपीसी के अध्यक्ष विपुल शाह ने बयान में कहा, ‘‘हम कर्नाटक में एक ज्वेलरी पार्क स्थापित करने में ज्वेलर्स एसोसिएशन बेंगलुरु का समर्थन कर रहे हैं। परियोजना के लिए भूमि के आवंटन और इसे अंतिम रूप देने के संबंध में राज्य सरकार के साथ चर्चा चल रही है। इस परियोजना से कर्नाटक के लोगों के लिए क्षेत्र में एक लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।’’

इस बीच, जीजेईपीसी ने चार दिन के इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी शो - आईआईजेएस तृतीया का भी उद्घाटन किया, जो अक्षय तृतीया से एक महीने पहले 20 मार्च को समाप्त होगा। शाह ने कहा, ‘‘अप्रैल 2022 से फरवरी 2023 तक, कर्नाटक से रत्न और आभूषण निर्यात में 169 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़