गोवा सरकार ने ब्रिक्स खाद्य घोटाले की जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी

Goa govt submits BRICS food scam probe report to HC
[email protected] । Jun 20 2018 4:13PM

गोवा सरकार ने 2016 में राज्य में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान हुए कथित खाद्य घोटाला मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट आज बंबई उच्च न्यायालय को सौंप दी।

पणजी। गोवा सरकार ने 2016 में राज्य में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान हुए कथित खाद्य घोटाला मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट आज बंबई उच्च न्यायालय को सौंप दी। न्यायमूर्ति नितिन जामदार और पृथ्वीराज चव्हाण की एक खंडपीठ ने मुख्य सचिव धर्मेन्द्र शर्मा से मिली जांच रिपोर्ट गोवा मानवाधिकार आयोग (जीएचआरसी) को सौंपने को कहा है जो इस मामले में अपनी जांच जारी रखेगा।

15-16 सितंबर 2016 को गोवा में आयोजित ब्रिक्स सम्मेलन के दौरान कथित खाद्य घोटाले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एरेस रॉड्रिग्स ने शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर मुख्य सचिव ने जांच शुरू की थी। रॉड्रिग्स ने कथित खाद्य घोटाले के खिलाफ 14 अक्तूबर 2016 को जीएचआरसी में एक शिकायत दायर की थी। इसके बाद आयोग ने मुख्य सचिव को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़