कमजोर वैश्विक संकेतों और सुस्त मांग से सोना 32,000 रुपये से नीचे

Gold below 32,000 rupees in weak global cues and sluggish demand
[email protected] । May 20 2018 11:49AM

औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने के कारण चांदी की कीमत भी 200 रूपये की गिरावट के साथ 41,200 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई

नयी दिल्ली। घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं कीम मांग में गिरावट और विदेशी बाजारों से कमजोरी का संकेत लेते हुए राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत 450 रुपये की गिरावट के साथ 32,000 रुपये के स्तर से नीचे 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई।औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उठान घटने के कारण चांदी की कीमत भी 200 रूपये की गिरावट के साथ 41,200 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने के कारण विदेशों में कमजोरी के रुख के अनुरूप यहां कारोबारी धारणा में गिरावट आई।वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना गिरावट दर्शाता 1,291.90 डॉलर प्रति औंस और चांदी गिरावट के साथ 16.43 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। 

इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग घटने के कारण सोने की कीमतें प्रभावित हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप कमजोर शुरूआत हुई और सप्ताहांत में यह 450 - 450 रूपये की गिरावट दर्शाता क्रमश: 31,950 रूपये और 31,850 रूपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान सीमित गतिविधियों वाले कारोबार के दौरान गिन्नी की कीमत पिछले सप्ताहांत के बंद स्तर 24,800 रूपये प्रति आठ ग्राम पर ही पूर्ववत बंद हुई।

लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में 200 रूपये की गिरावट दर्शाता 41,200 रूपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 345 रुपये की गिरावट के साथ 40,195 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रूपये की गिरावट के साथ लिवाल 75,000 रूपये और बिकवाल 76,000 रूपये प्रति सैकड़ा पर बंद हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़