कमजोर वैश्विक रुख से सोना तीसरे दिन नीचे, चांदी मजबूत

Gold down by a weak global trend, silver down
[email protected] । May 29 2018 3:39PM

कमजोर वैश्विक रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में कमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज लगातार तीसरे दिन नीचे आया।

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में कमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज लगातार तीसरे दिन नीचे आया। सोने का भाव 105 रुपये टूटकर 31,860 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि, औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की छिटपुट मांग से चांदी 70 रुपये चढ़कर 40,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख की वजह से सोने की कीमतें नीचे आईं। अमेरिका - उत्तर कोरिया वार्ता की संभावनाएं फिर पैदा हुई हैं जिससे निवेश के सुरक्षित विकल्प के रूप में में सोने की मांग घटी है। 

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 1,296.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं चांदी 0.58 प्रतिशत के नुकसान से 16.34 डॉलर प्रति औंस रह गई। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं तथा फुटकर कारोबारियों की मांग घटने से भी सोने की कीमतों पर प्रभाव पड़ा है। राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 105-105 रुपये के नुकसान से क्रमश : 31,860 रुपये और 31,710 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। इससे पिछले दो दिन में सोने में 510 रुपये की गिरावट आई थी। 

गिन्नी के भाव हालांकि 24,800 रुपये प्रति आठ ग्राम पर कायम रहे। वहीं दूसरी ओर चांदी हाजिर 70 रुपये के लाभ से 40,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 205 रुपये चढ़कर 40,120 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। चांदी सिक्का लिवाल 76,000 रुपये और बिकवाल 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़