कमजोर मांग से सोना गिरा, चांदी फिर 41 हजार रुपये के पार

Gold dropped further by weak demand, silver recovers over Rs 41 thousand
[email protected] । May 19 2018 4:39PM

विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 40 रुपये नरम होकर 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के बीच स्थानीय सर्राफा कारोबारियों की कमजोर मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 40 रुपये नरम होकर 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। दूसरी तरफ औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की बढ़ी मांग से चांदी 330 रुपये मजबूत होकर फिर से 41 हजार रुपये के पार 41,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। ।कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर स्थानीय आभूषण निर्माताओं एवं खुदरा कारोबारियों की मांग कम होने से सोने पर दबाव रहा। हालांकि, वैश्विक तेजी ने इसे कुछ सहारा दिया। वैश्विक स्तर पर कल न्यूयॉर्क में सोना 0.13 प्रतिशत मजबूत होकर 1,291.90 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 16.43 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी। 

स्थानीय बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 40-40 रुपये कम होकर क्रमश: 31,950 रुपये और 31,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गये। पिछले कारोबारी दिवस यह 210 रुपये मजबूत हुआ था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपये प्रति इकाई पर टिकी रही। वहीं, चांदी हाजिर 330 रुपये मजबूत होकर 41,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 25 रुपये की बढ़त के साथ 40,195 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। हालांकि, चांदी के सिक्के पुराने स्तर पर टिके रहे। सिक्का लिवाल 75 हजार रुपये और सिक्का बिकवाल 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बोले गये। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़