कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोना वायदा भाव नरम

Gold futures eased amid weak global trend
[email protected] । Jun 28 2018 4:17PM

कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से आज वायदा कारोबार में सोना 0.19 प्रतिशत गिरकर 30,636 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अगस्त 59 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 30,636 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

नयी दिल्ली। कमजोर वैश्विक रुख के बीच सटोरियों के सौदे घटाने से आज वायदा कारोबार में सोना 0.19 प्रतिशत गिरकर 30,636 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना अगस्त 59 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत गिरकर 30,636 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा।

इसमें 532 लॉट का कारोबार हुआ। इसी प्रकार, सोना अक्तूबर 49 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत गिरकर 30,924 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें महज तीन लॉट का कारोबार हुआ।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों के सौदे घटाने के साथ कमजोर वैश्विक रुख से वायदा कारोबार में सोने की कीमतों में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल सोना 0.56 प्रतिशत गिरकर 1251.60 डॉलर प्रति औंस रहा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़