बाजार में सोना 40 रुपये चढ़ा, चांदी 210 रुपये फिसली

gold-futures-rise-today-as-global-rates
[email protected] । Jan 8 2019 3:55PM

न्यूयॉर्क में सोना 0.54 प्रतिशत गिरकर 1,282.40 डालर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 0.74 प्रतिशत गिरकर 15.60 डालर प्रति औंस के भाव बोली गयी।

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को मिले जुले रुख के बीच सोना 40 रुपये मजबूत हुआ जबकि चांदी फिसल गयी। वैश्विक बाजार में सोने में नरमी के संकेतों के बावजूद स्थानीय बाजार में पीली धातु का भाव 40 रुपये सुधरकर 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव बोला गया। स्थानीय बाजार में आभूषण कारोबारियों ने सोने की मांग बढ़ा रखी थी। इसके विपरीत चांदी ऊंचे भाव पर समर्थन के अभाव में 210 रुपये फिसलकर 39,800 रुपये प्रति किलो ग्राम पर आ गयी। 

इसे भी पढ़ें- BSNL के प्रीपेड ग्राहक मुफ्त में देख सकेंगे इरोज नाउ की मनोरंजक सामग्री

न्यूयॉर्क में सोना 0.54 प्रतिशत गिरकर 1,282.40 डालर प्रति औंस पर चल रहा था जबकि चांदी 0.74 प्रतिशत गिरकर 15.60 डालर प्रति औंस के भाव बोली गयी। दिल्ली में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के भाव 40-40 रुपये बढ़ कर क्रमश: 32,690 रुपये और 32,540 रुपये प्रति दस ग्राम 10 पर बंद हुए।

इसे भी पढ़ें- खुला क्षेत्र लाइसेंसिंग नीति के दूसरे दौर में 40,000 करोड़ रुपये निवेश की उम्मीद

सोमवार को सोना 150 रुपये सुधरा था। गिन्नी 25,200 रुपए प्रति नग (8 ग्राम) पर स्थिर रही।इसके विपरीत चांदी हाजिर 210 रुपये गिरकर 39,800 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी 263 रुपये टूटकर 39,056 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी सिक्का (लिवाल) 76,000 रुपये तथा बिकवाल 77,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर स्थिर बना रहा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़