Gold-Silver Price| सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी की चमक बढ़ी, कीमत हुई 93 हजार से अधिक

gold
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 22 2024 4:20PM

वैश्विक बाजार में सोना 0.27 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। सोने की कीमत 2442.50 डॉलर प्रति औंस आंकी गई थी। सोने का हाजिर भाव 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 2413.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था।

सोने की कीमत में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चांदी लगातार अपनी चमक बढ़ाती जा रही है। बुधवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। घरेलू बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 500 रुपये तक कम हुई है। सोने की कीमत 73,838 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। सोने की कीमत वैश्विक स्तर पर भी कम हुई है।

वैश्विक बाजार में सोना 0.27 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। सोने की कीमत 2442.50 डॉलर प्रति औंस आंकी गई थी। सोने का हाजिर भाव 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 2413.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत 94500 रुपये पर पहुंच गई है। चांदी की कीमत रोज नए रिकॉर्ड बना रही है।

दिल्ली में जानें सोने की कीमत
दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 68,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जिन ग्राहकों को 24 कैरेट सोना खरीदना होगा उसकी कीमत 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं मुंबई में 22 कैरेट सोना खरीदने के लिए ग्राहकों को 68,290 रुपये का भुगतान करना होता है। वहीं 24 कैरेट सोना खरीदने के लिए 74,550 रुपये का भुगतान करना होगा। अहमदाबाद में 22 कैरेट सोना 68,340 रुपये और 24 कैरेट सोना 74,550 रुपये में मिलेगा।

एक दिन पहले ये था हाल
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतें अपने रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आईं। कमजोर वैश्विक रुख और मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमत में 550 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज हुई थी। सोने की कीमत 550 रुपये गिरकर 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले सत्र में सोना 75,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में चांदी की कीमतें 1,600 रुपये टूटकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं। पिछले सत्र में यह 96,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़