Gold Price Hike : जेब पर भारी पड़ने लगा सोना, तोड़ दिए सभी रिकॉर्ड, चांदी भी चमकी

gold shop
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Nov 29 2023 4:13PM

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को सोने की कीमत 62800 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गई है। सोने की कीमत का ये उच्चतम स्तर है। इस दौरान शादियों का सीजन जारी है जिस कारण सोने की कीमत में इजाफा होने लगा है।

सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। लगातार बढ़ती कीमतों के बीच अब सोने ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। एमसीएक्स पर सोने के दाम सर्वाधिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। सोने के दाम 62883 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है। ये सोने की कीमत का उच्चतम स्तर हो गया है। वहीं इससे एक दिन पहले सोने की कीमत 62722 रुपये प्रति 10 ग्राम मापी गई थी। 

एमसीएक्स पर उच्चतम पहुंचे दाम

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को सोने की कीमत 62800 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गई है। सोने की कीमत का ये उच्चतम स्तर है। इस दौरान शादियों का सीजन जारी है जिस कारण सोने की कीमत में इजाफा होने लगा है। सोने की मांग भी इन दिनों अधिक बढ़ी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमत को लेकर सकारात्मक खबरें देखने को मिल रही है। 

सोने के अलावा चांदी की कीमत भी ऊपर की तरफ चढ़ रही है। चांदी की कीमत 164 रुपये उपर चढ़ी है। चांदी के दाम इसी के साथ 77157 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए है। चांदी के दामों में आई बढ़ोतरी का मुख्य कारण भी शादियों का सीजन ही माना जा रहा है। चांदी की कीमत 77 हजार के पार हो गई है।

एक दिन पहले था ये हाल

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 5 रुपये यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,535 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 2,347 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,034.80 डॉलर प्रति औंस हो गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़